=>"गूगल ने 'नॉट' नाम से एंड्रॉयड का नया ऑपरेटिंग वर्जन 7.0 जारी किया"
......
- गूगल ने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड का नया वर्जन एंड्रॉयड 7.0 नॉट नाम से जारी कर दिया है. यह वर्जन ज्यादा सुरक्षित है और इसमें आसानी से मल्टीटास्किंग हो सकती है.
1. इससे एक मोबाइल स्क्रीन पर दो एप चलाए जा सकते हैं.
2. नोटिफिकेशन पर तेजी से जवाब दिया जा सकता है.
3. इसके अलावा जटिल थ्रीडी ग्राफिक्स चलाया जा सकता है.
4. इसमें बैकग्राउंड डेटा रोककर डेटा बचाने और बैटरी लाइफ बढ़ाने की खासियत भी है.
हालांकि, नॉट को अभी केवल नेक्सस के एंड्रॉयडल मोबाइल और टेबलेट पर ही अपडेट किया जा सकता है. इनमें नेक्सस 5एक्स, नेक्सस-6, नेक्सस-9, नेक्सस प्लेयर और पिक्सल सी टेबलेट शामिल है. हालांकि, नेक्सस-5 पर इसे अपडेट करने की सुविधा नहीं दी गई है.
- फिलहाल गूगल के सामने बड़ी चुनौती यह है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसे अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. आंकड़ों के मुताबिक एंड्रॉयड के पिछले वर्जन को महज 15 फीसदी एंड्रॉयड उपकरण उपभोक्ताओं ने ही अपग्रेड किया था.
....
......
- गूगल ने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड का नया वर्जन एंड्रॉयड 7.0 नॉट नाम से जारी कर दिया है. यह वर्जन ज्यादा सुरक्षित है और इसमें आसानी से मल्टीटास्किंग हो सकती है.
1. इससे एक मोबाइल स्क्रीन पर दो एप चलाए जा सकते हैं.
2. नोटिफिकेशन पर तेजी से जवाब दिया जा सकता है.
3. इसके अलावा जटिल थ्रीडी ग्राफिक्स चलाया जा सकता है.
4. इसमें बैकग्राउंड डेटा रोककर डेटा बचाने और बैटरी लाइफ बढ़ाने की खासियत भी है.
हालांकि, नॉट को अभी केवल नेक्सस के एंड्रॉयडल मोबाइल और टेबलेट पर ही अपडेट किया जा सकता है. इनमें नेक्सस 5एक्स, नेक्सस-6, नेक्सस-9, नेक्सस प्लेयर और पिक्सल सी टेबलेट शामिल है. हालांकि, नेक्सस-5 पर इसे अपडेट करने की सुविधा नहीं दी गई है.
- फिलहाल गूगल के सामने बड़ी चुनौती यह है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसे अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. आंकड़ों के मुताबिक एंड्रॉयड के पिछले वर्जन को महज 15 फीसदी एंड्रॉयड उपकरण उपभोक्ताओं ने ही अपग्रेड किया था.
....
No comments:
Post a Comment