Current affair
________________________
1.महेंद्र सिंह धोनी विस्डन की भारतीय ऑल टाइम टेस्ट टीम के कप्तान नियुक्त
______
2.रितु रानी की कप्तानी में ही राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम ने 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज जीता. 2013 एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में सिल्वर मेडल भी जीता.
______
3.मुकेश अंबानी ने विश्व भर में सबसे अमीर भारतीय होने की अपनी हैसियत बरकरार रखी है. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार लगातार नौवें वर्ष भी वे सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं. उनकी कुल संपत्ति 22.7 बिलियन डॉलर आंकी गई.
______
4.नवतेज सरना अमेरिका में भारत के राजदूत नियुक्त:
नवतेज सरना 1980 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं. वे वर्ष 2008 से 2012 तक इज़राइल में भारत के राजदूत रह चुके हैं.
_____
5.एडीबी ने विशाखापट्टनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारा के लिए 63.10 करोड़ डॉलर की सहायता ऋण की मंजूरी दी
____
6.विश्व का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया गया:
अडाणी समूह की इस इकाई पर 4,550 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. यह संयंत्र तमिलनाडु के रामनाथपुरम के कामुती में संचालित है
______
7.पर्यटन मंत्री ने 21 सितम्बर 2016 को तीन दिवसीय ‘अतुल्य भारत पर्यटन निवेश शिखर सम्मेलन-2016’ का शुभारंभ नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया.
यह सम्मलेन 21 से 23 सितंबर तक आयोजित रहेगा. यह सम्मेलन भारतीय पर्यटन वित्तय निगम, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और भारतीय उद्योग परिसंघ की एक अहम पहल है.
.
________________________
1.महेंद्र सिंह धोनी विस्डन की भारतीय ऑल टाइम टेस्ट टीम के कप्तान नियुक्त
______
2.रितु रानी की कप्तानी में ही राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम ने 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज जीता. 2013 एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में सिल्वर मेडल भी जीता.
______
3.मुकेश अंबानी ने विश्व भर में सबसे अमीर भारतीय होने की अपनी हैसियत बरकरार रखी है. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार लगातार नौवें वर्ष भी वे सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं. उनकी कुल संपत्ति 22.7 बिलियन डॉलर आंकी गई.
______
4.नवतेज सरना अमेरिका में भारत के राजदूत नियुक्त:
नवतेज सरना 1980 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं. वे वर्ष 2008 से 2012 तक इज़राइल में भारत के राजदूत रह चुके हैं.
_____
5.एडीबी ने विशाखापट्टनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारा के लिए 63.10 करोड़ डॉलर की सहायता ऋण की मंजूरी दी
____
6.विश्व का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया गया:
अडाणी समूह की इस इकाई पर 4,550 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. यह संयंत्र तमिलनाडु के रामनाथपुरम के कामुती में संचालित है
______
7.पर्यटन मंत्री ने 21 सितम्बर 2016 को तीन दिवसीय ‘अतुल्य भारत पर्यटन निवेश शिखर सम्मेलन-2016’ का शुभारंभ नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया.
यह सम्मलेन 21 से 23 सितंबर तक आयोजित रहेगा. यह सम्मेलन भारतीय पर्यटन वित्तय निगम, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और भारतीय उद्योग परिसंघ की एक अहम पहल है.
.
No comments:
Post a Comment