Saturday, 3 September 2016

#Current affair

#Current affair 
---------------
1. पश्चिम बंगाल विधानसभा ने राज्य का नाम बदलकर क्या रखे जाने का प्रस्ताव पारित किया?
ans. बांग्ला
2. हाल ही में महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर में किस योजना का शुभारंभ किया?
ans. उजाला योजना
3. शहरी विकास मंत्रालय ने किन दो राज्यों के पांच-पांच शहरों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया?
ans. महाराष्ट्र और तेलंगाना
4. पशु आनुवंशिक संसाधन के राष्ट्रीय ब्यूरो ने कितनी नई स्वदेशी प्रजाति के जानवरों की सूची जारी की है?
ans. 9
5. अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल संघ का उपाध्यक्ष किसे दूसरी बार नियुक्त किया गया है?
ans. प्रो. आरबी सिंह
6. रिज़र्व बैंक ने किस दो बैंको को अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण बैंक (डी-एसआईबी) की सूची में शामिल किया है?
ans. भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक
7. रिज़र्ब बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में वर्ष 2016-17 के लिए देश की आर्थिक विकास दर कितनी रहने का अनुमान जताया है?
ans. 7.6%
8. 29 अगस्त 2016 को 11 दिवसीय वेलंकन्नी त्यौहार किस राज्य में शुरू हुआ?
ans. तमिलनाडु

No comments:

Post a Comment

मनोविज्ञान के 40 रोचक तथ्य

मनोविज्ञान के 40 रोचक तथ्य 1. यदि आप चाहते हो कि कोई आपकी बात ध्यान से सुनें तो बात की शुरूआत इस वाक्य से करो: “ मैं आपको यह बताना तो ...